जींद: युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर हड़पे सात लाख रुपये
जींद, 16 नवंबर (हि.स.)। जिला के गांव ढाठरथ निवासी एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए गए। पीडि़त युवक का आरोप है कि उसे 10 दिनों तक होटल में रखा और फिर वापस भेज दिया। जब रुपये वापस मांगे तो लौटाने से मना कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने गुरुवार को पीडि़त के मामा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उचाना के गांव लोधर निवासी कृष्ण पुत्र फूल सिंह ने बताया कि उसने अपने भांजे प्रदीप पुत्र राममेहर सिंह गांव ढाठरथ को विदेश भेजने के लिए 19 मई 2022 को वीजा लगवाया था। वीजा लगने के बाद उसके पास दिल्ली के रोहिणी मं प्रशांत विहार से राजेंद्र का फोन और उसने कहा कि उन्होंने प्रदीप का वीजा लगवा दिया है। इसलिए 40 लाख रुपए भेज दें। उन्होंने 20 मई को उसके भांजे प्रदीप को दिल्ली बुला लिया और पांच लाख रुपए उनके खाते में डलवा दिए। इसके बाद दो लाख रुपए मांगे, ताकि उन्हें डॉलर में बदलवा कर उसे दें सकें। बाकी पैसे अमेरिका जाने के बाद देने के लिए कहा। राजेंद्र ने उसके भांजे को 10 दिनों तक एक होटल में रोके रखा। उससे सभी दस्तावेजए पासपोर्ट आदि ले लिए।
10 दिनों के बाद उसका भांजा प्रदीप घर आ गया और बताया कि उसे अमेरिका नहीं भेजा गया। उन्होंने राजेंद्र से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। राजेंद्र और संदीप दोनों पार्टनरशिप में ऑफिस चलाते हैं। दिल्ली निवासी संदीप ने ही उन्हें राकेश के पास भेजा था। वह संदीप को जानते थे, लेकिन अब संदीप भी पैसे दिलवाने से मना कर रहा है। उचाना थाना पुलिस ने राजेंद्र और संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।