हिसार : इनेलो से हरीश वर्मा का मात्र दो माह में ही मोहभंग
पार्टी नेता ने बरवाला में हुए गठबंधन के सम्मेलन से बनाई दूरी
हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। लगभग दो माह पहले ही इनेलो में शामिल होने वाले समाजसेवी एवं अनेक संस्थाओं से जुड़े हरीश वर्मा का इनेलो से मोहभंग होने लगा है। उन्होंने सोमवार को बरवाला में हुए इनेलो-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन से दूरी बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
हालांकि हरीश वर्मा अभी खुलकर पार्टी या गठबंधन के खिलाफ या किसी तरह की नाराजगी जताकर सामने नहीं आए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वे अंदरखाते पार्टी से नाराज चल रहे हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इनेलो में शामिल होने के बाद हरीश वर्मा पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट गए थे। कुछ दिन तक तो उन्होंने ठीक ठाक प्रचार अभियान चलाया लेकिन पिछले कई दिनों से उनकी गतिविधि शांत है। सम्मेलन में न पहुंचने से उनकी नाराजगी की चर्चाओं को और बढ़ावा मिला है।
पार्टी जुड़े सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि जब वे बरवाला हलके में प्रचार-प्रसार कर रहे थे तो पार्टी के ही किसी नेता ने इस पर आपत्ति जता दी थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आपत्ति जताने वाले नेता व हरीश वर्मा ही जाने लेकिन ऐसा कुछ हुआ अवश्य है, जिसके चलते उन्होंने अपना प्रचार-प्रसार अचानक रोक दिया है। हरीश वर्मा की चुप्पी व कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके न पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि हरीश वर्मा का अगला कदम क्या होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।