हिसार : बरवाला क्षेत्र के कई गांवों को हिसार जिले में ही रखे सरकार : कृष्ण सातरोड़

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बरवाला क्षेत्र के कई गांवों को हिसार जिले में ही रखे सरकार : कृष्ण सातरोड़


इन गांवों को हांसी जिलेमें जोड़ा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर किया जाएगा पुरजोर विरोध

हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने प्रस्तावित जिले हांसी में खरड़ अलीपुर, मय्यड़, भगाना नियाणा, भोजराज, खोखा खरकड़ी, गुंजार दाहिमा गांव को जोड़े जाने का विरोध जताते हुए कहा कि इन गांवों को हिसार जिले के अंतर्गत ही रखा जाए। यदि सरकार ने उक्त गांवों को हांसी जिले में जोडऩे का प्रयास किया तो सभी गांवों के ग्रमीणों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

कृष्ण सातरोड़ ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा तानाशाही और मनमानी की है और ऐसा ही हांसी जिले में शामिल किए गए गांवों को लेकर किया जा रहा है। जन भावनाओं के खिलाफ उक्त गांवों को हांसी जिले में जोड़ा जा रहा है। सरकार को चाहिए था कि पहले इन गांवों में सर्वे करवाकर लोगों की राय लेती और तब गांवों को जिले में शामिल करने का फैसला लिया जाता। खरड़-अलीपुर, मैयड़, भगाणा, नियाणा, भोजराज, खोखा-खरकड़ी, गुंजार, दाहिमा गांव वर्तमान में हिसार से जुड़े हुए हैं और हिसार इन गांवों के नजदीक भी पड़ता है। उक्त गांवों के ग्रामीणों की भी मांग है कि उनके गांवों को हिसार जिले में रखा जाए।

कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि सरकार जन भावनाओं का ख्याल करते हुए उपरोक्त गांवों को प्रस्तावित जिले हांसी की बजाय हिसार जिले से जोड़े रखे नहीं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story