सोनीपत से कांवड़ लेने गए युवक की उत्तरप्रदेश में माैत
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। बाइक पर कावड़ लेने जा रहे 28 वर्षीय युवक की उत्तरप्रदेश में
मुज्जफरनगर जिले के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक विजय गन्नौर के चिरस्मी
गांव का रहने वाला था।
मृतक विजय समालखा के पेट्रोल पंप पर काम करता था। वह 29 जुलाई
को अपने साथी के साथ बाइक पर कावड़ लेने जा रहा था। वह जब शाम को उत्तरप्रदेश में मुज्जफरनगर
जिले के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर
लगने से विजय व उसका साथी घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और
विजय को दिल्ली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां विजय ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया।
मृतक विजय शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।