हिसार: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में पहली बार शामिल हुआ बहुतकनीकी महिला दल

हिसार: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में पहली बार शामिल हुआ बहुतकनीकी महिला दल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में पहली बार शामिल हुआ बहुतकनीकी महिला दल


हिसार: एनएसएस के एडवेंचर कैंप में पहली बार शामिल हुआ बहुतकनीकी महिला दल


आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस स्वयंसेविका कौशल्या व शीतल ने एडवेंचर कैंप में लिया हिस्सा

फरीदाबाद बहुतकनीकी से सिम्मी व पूजा के साथ हिसार से ज्योति व काफी भी बनी एडवेंचर कैंप दल का हिस्सा

हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा विभाग के तत्वाधान में हरियाणा राज्य एनएसएस सेल की ओर से आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में विभिन्न जिलों से स्वयं सेविकाओं, कार्यक्रम समन्वयक व महिला कार्यक्रम अधिकारियों ने मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेई क्षेत्रीय पर्वतारोहण प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। स्टेट एनएसएस सेल की पहल पर इस साहसिक शिविर में हरियाणा बहुतकनीकी संस्थानों का छह सदस्यीय दल एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रीना के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुआ।

हरियाणा पॉलीटेक्निक एनएसएस यूनिट के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि इस साहसिक शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं को रॉक डिसेंडिंग, रैपलिंग, फॉरेस्ट ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रेस्क्यू मैनेजमेंट आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर के समापन पश्चात दोनों स्वयसेविकाओं के संस्थान पहुंचने पर प्राचार्य डा. कुलवीर सिंह अहलावत ने बधाई देते हुए भविष्य में और ज्यादा इस तरह की साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मैनेजमेंट विभाग की दोनों छात्राओं को डॉ. महावीर सहरावत, प्राध्यापक साहिल वर्मा, दिनेश कुमार, पायल शर्मा सहित डॉ. विष्णु कुमार, हरपाल, अंबिका गोदारा व निकिता ने दोनों स्वयंसेविकाओं का स्वागत करते हुए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story