सोनीपत:प्रीमियर लीग ट्रॉफी कश्मीर की टीम ने जीती

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:प्रीमियर लीग ट्रॉफी कश्मीर की टीम ने जीती


- ग्रामीण क्षेत्रों

में खेल स्पर्धाएं युवाओं के लिए प्रेरकःदेवेंद्र कादियान

सोनीपत, 5 फ़रवरी (हि.स.)। घसौली गांव के लक्ष्य खेल स्टेडियम में आयोजित द्वितीय कश्मीर

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिंहपुर वॉरियर्स कश्मीर टीम ने

शानदार प्रदर्शन के साथ जीत लिया। मंगलवार देर शाम तक खेले गए इस रोमांचक फाइनल में

कश्मीर टीम ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी सोनीपत को हराया। इससे पहले टूर्नामेंट के

फाइनल मुकाबला का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान रहे।

विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेता-उपविजेता टीम व खिलाड़ियों

को सम्मानित किया और कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेल भावना से खेलें।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी स्पर्धाएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरक हैं। युवाओं

को नशे का त्याग कर खेलों की ओर ध्यान देने का आह्वान किया। विधायक कादियान ने टॉस

उछाल कर खेल शुरू कराया। सिंहपुर वॉरियर्स कश्मीर टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ग्रीन

फील्ड एकेडमी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा

करने उतरी सिंहपुर वॉरियर्स कश्मीर टीम ने 16.3 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना दूसरी

कश्मीर प्रीमियर लीग पर अपना कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में मैनऑफ-द-मैच मुन्तजार व मैनऑफ-द-सीरीज

का खिताब वसंत यादव को मिला। लीग एक माह तक चली। इसके आयोजक कश्मीर से रूप जाहर और

हैप्पी त्यागी रहे। सरपंच महेश त्यागी, मिंटा, हरबीर, संदीप, अजय, मा. प्रवीन, मनीष

त्यागी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story