कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला से चलाया नमो शक्ति रथ

WhatsApp Channel Join Now
कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला से चलाया नमो शक्ति रथ


हरियाणा की 75,000 महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य

चंडीगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू अभियान के तहत रविवार को अंबाला शहर के नया बांस क्षेत्र में नमो शक्ति रथ आपके द्वार अभियान शुरू किया। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नमो शक्ति रथ केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं है, बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्तन कैंसर जांच अभियान बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं तक घर-द्वार पर पहुंचकर जांच सुविधा उपलब्ध कराना, न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर एक नया उदाहरण स्थापित कर रहा है।

शर्मा ने कहा कि महिलाओं के कैंसर के खिलाफ यह लड़ाई केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक संवेदनशीलता और प्राथमिकताओं की भी परीक्षा है। स्वस्थ नारी, सशक्त भारत की भावना के साथ नमो शक्ति रथ महिलाओं को डर से नहीं, बल्कि जानकारी, भरोसे और समय पर जांच से जोड़ रहा है।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जांच करवाई और आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्राप्त की। कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आगामी महीनों में इस अभियान के माध्यम से हरियाणा की 75,000 महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन प्रत्येक जिले के एक गांव को कवर करने की इस योजना को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने की तैयारी है, जिससे यह अभियान दुनिया का सबसे बड़ा सामुदायिक स्तन कैंसर जांच मॉडल बन सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story