हिसार: आचार्य कार्तिकेय को मिला गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

हिसार: आचार्य कार्तिकेय को मिला गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आचार्य कार्तिकेय को मिला गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड


चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मिला सम्मान

हिसार, 12 मार्च (हि.स.)। भामाशाह नगर निवासी आचार्य कार्तिकेय सूरी को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड मिला है। ज्योतिष प्रांगण संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में किन्नर समाज की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सरकार के सफाई अभियान के ब्रैंड एम्बेसडर काजल मंगलमुखी, एचएस रावत, डॉ. पूनम शर्मा, आचार्य मानवेंद्र पंडित, अजय भाम्बी, अक्षय शर्मा, पीपी राणा, दिलीप अवस्थी, राजीव गोयल, गोपाल राजू, डॉ नीना सैनी के अलावा अनेक ज्योतिषाचार्य मौजूद रहे।

आचार्य कार्तिकेय को ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और न्यूमेरोलॉजी पर दिए योगदान की वजह से देश-विदेश में अनेक सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें योग के अलावा ग्रह, राशि या घर के बीच स्थिति, युति के आधार पर गणना करने में महारत है। उन्हें अब तक ज्योतिष सप्तऋषि अवार्ड, गुरु गोरखनाथ अवार्ड, ज्योतिष मार्तंडेय अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा वह हिसार के निकटवर्ती मैयड़ स्थित सिद्ध ज्योतिष महामृत्युजंय शक्तिपीठ में ऑनलाइन पूजा भी करवा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story