जींद: कानूनगो तथा उसका सहायक 16 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू

WhatsApp Channel Join Now
जींद: कानूनगो तथा उसका सहायक 16 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू


जींद , 12 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो तथा उसके सहायक को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू किया है। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसीबी के टोल फ्री नंबर पर रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि उसकी पत्नी के नाम गांव तलौडा इलाके में जमीन है। नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो सतपाल 16 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा है। रिश्वत राशि न देने पर उसके कार्य को लटकाए हुए है। शिकायत के आधार पर एसीबी करनाल के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व मे छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी तथा शैडो गवाही की भी नियुक्ति की गई। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को नोटों को पाउडर लगा तथा हस्ताक्षर करवा थमा दिए। संपर्क साधने पर कानूनगो सतपाल तथा सहायक राकेश ने शिकायतकर्ता को पटवार भवन बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सहायक तथा कानूनगो को काबू कर लिया और रिश्वत राशि 16 हजार रूपये को बरामद कर लिया। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story