सोनीपत: सपनों को उड़ान देती करीना: मेहनत से पाया प्रदेश में दूसरा स्थान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सपनों को उड़ान देती करीना: मेहनत से पाया प्रदेश में दूसरा स्थान


सोनीपत, 13 मई (हि.स.)। हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो चुके

हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर

पर करीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

सोनीपत जिले का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा

है। होनहार बेटी करीना ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में दूसरा स्थान

हासिल किया है। करीना ने मनौली स्थित रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कॉमर्स स्ट्रीम

में पढ़ाई की है और वह नर्सरी से इसी स्कूल की छात्रा रही है।

मंगलवार को करीना की सफलता पर गांव भैंरा बांकीपुर और स्कूल में जश्न

का माहौल रहा। स्कूल में मिठाई बांटी गई और जूनियर छात्रों ने तालियों से उनका स्वागत

किया।

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि करीना शुरू से ही मेधावी रही है और हर कक्षा में

शीर्ष स्थान पर रही है। अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में उसने 100-100 अंक, गणित में

99, इंग्लिश व इकोनॉमिक्स में 98-98 और हिंदी में 86 अंक प्राप्त किए हैं। करीना का

सपना यूपीएससी पास कर देश सेवा करना है।

उसने बताया कि रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करती थी

और परीक्षा के दौरान सुबह जल्दी उठकर तैयारी करती थी। उसका मानना है कि मेहनत का कोई

विकल्प नहीं।

करीना की मां ने कहा कि बेटियों को कभी कमजोर न समझें, उनके

सपनों को पूरा करने का मौका दें। करीना के पिता दीपक एक छोटा सा क्लिनिक चलाते हैं

और मां गृहिणी हैं।

मध्यमवर्गीय परिवार से होने के बावजूद करीना की मेहनत और परिवार

के सहयोग से यह सफलता हासिल हुई है। करीना की उपलब्धि ने न सिर्फ जिले, बल्कि पूरे

प्रदेश के लिए प्रेरणा का काम किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story