जींद: किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान का चौधरी टेकराम कंडेला ने किया विरोध
जींद, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर जो बयान दिया है, उसका कड़ा विरोध किया है। कंडेला ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और भाजपा पार्टी का इसमें कोई लेना-देना नही है। कंडेला मंगलवार को जींद व उचाना हलका के गांव थुआ, छातर, शाहपुर, अलेवा, नगूरां, जीवनपुर, दालमवाला, झांझखुर्द, झांझ कलां, खटकड़, बरसोला, जाजवान, दरियावाला, जुलानी सहित अन्य गांवों का दौरा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जींद की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी व तीसरी बार हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनेगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। कंडेला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी फसलों पर एमएसपी देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। कंडेला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवारवाद की पार्टी है और इसमें कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है व देश को कमजोर करने का काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश भी मजबूत हुआ है और संविधान भी मजबूत हुआ है और देश का विकास भी हुआ है। इस मौके पर हजूरा सिंह, अभेराम कंडेला, अजमेर दालमवाला, नीरज, धर्मपाल, सुभाष, प्रदीप, रामकिश सहित अनेक कार्यकर्ताा साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।