कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल फोन वितरित किए

कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल फोन वितरित किए
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल फोन वितरित किए


कैथल में 1270 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 49 सुपरवाईजर तथा 7 महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को मोबाईल फोन मुहैया करवाए गए

कैथल, 8 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सोमवार को कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में 28 करोड़ रुपये की लागत से राज्य की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स, सुपरवाइजर, सीडीपीओ को मोबाईल फोन वितरित करने की शुरुआत की। जिला कैथल में 1326 मोबाईल फोन वितरित किए। प्रदेश के 22 जिलों में 25 हजार 962 आंगनवाड़ी वर्कर, 1016 सुपरवाईजर तथा 148 सीडीपीओ को फोन दिए जा रहे हैं। जिला कैथल में 1326 मोबाईल फोन वितरित किए गए हैं।

राज्यमंत्री ने कहा कि जिला कैथल में 1270 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 49 सुपरवाईजर तथा 7 महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को मोबाईल फोन मुहैया करवाए गए हैं। इस व्यवस्था से इन सभी को आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यों को और बेहतर तरीके व तेज गति से करने में जहां मदद मिलेगी, वहीं समय की भी बचत होगी। आज विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे आईसीडीएस, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बाल संवर्धन प्रणाली आदि के अंतर्गत लाभार्थियों का रियल टाईम डाटा पोर्टल पर भरा जा रहा है। स्मार्ट फोन मिलने से पोषण अभियान के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को पोषण ट्रैक के माध्यम से आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। बाल संवर्धन पोर्टल पर आंगनवाड़ी केंद्रों के खुलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, वजन, लम्बाई के माप को लेकर सुगमता से कार्य किया जा सकेगा।

वर्कर्स 11 मैनुअल कार्य रजिस्टर में भरने से मिलेगी निजात

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मोबाईल फोन मिल जाने से सभी वर्कर्स को विभागीय सेवा से संबंधित 11 मैनुअल कार्य रजिस्टर में भरने से निजात मिलेगी। नवींनतम टैक्रोलॉजी से जुड़कर विकास की गति को और अधिक बढ़ाने में सभी अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर विभाग की जॉइंट डायरेक्टर राजबाला कटारिया, डीपीओ गुरजीत कौर, प्रदीप कुंडु, सुनिता शर्मा, गौरव पुनिया, वनिता पंवार, शशिबाला के साथ सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story