हिसार : एचएयू की दो छात्राओं का डीआरडीओ में चयन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने चयनित छात्राओं को दी बधाई
हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की दो छात्राओं सोनम सिहाग और निधि शर्मा का रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। छात्रा सोनम सिहाग बायोकेमिस्ट्री विषय तथा छात्रा निधि शर्मा माइक्रोबायोलॉजी विषय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं तथा जल्दी ही ये दोनों छात्राएं अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी कर लेंगी। विश्वविद्यालय की इन छात्राओं का चयन व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर हुआ है।
चयनित छात्राओं की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने बुधवार को बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है, क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी पढ़ाई के लिए यहां आते हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन व विद्यार्थियों का प्रयास निरंतर विश्वविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी न केवल देश बल्कि विदेशों में भी अपने ज्ञान व मेहनत से अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर होने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, काउंसिलिंग, मोटिवेशनल सेशन, आदान-प्रदान प्रशिक्षण, प्री-प्लेसमेंट टास्क व पूर्व प्रतिभाशाली छात्रों के साथ विचार-विमर्श के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जाता है।
शिक्षकों के मार्गदर्शन का रहा विशेष योगदान
चयनित होने वाले विद्यार्थियों में सोनम सिहाग सिरसा की रहने वाली है। उनके पिता डॉ. रामप्रताप सिहाग कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक हैं जबकि माता सावित्री सिहाग गृहणी हैं जबकि निधि शर्मा गन्नौर (सोनीपत) से संबंध रखती है। इनके पिता देवानंद शर्मा किसान हैं जबकि माता निर्मला शर्मा गृहणी है। इन दोनों विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया। छात्रा सोनम सिहाग बायोकेमिस्ट्री में डेवलेप्लमेंट एंड इवेलेशन ऑफ इन बॉयनोकराईस्ट्रल फॉर विट एंड पिर्लर मिलेट ग्राउन अंडर इन डिविसियंट एंड इन सियुफिशियंट कंडिशन विषय पर डॉ. अजय पाल के मार्गदर्शन में पीएचडी में शोध कर रही हैं जबकि छात्रा निधि शर्मा माइक्रोबायोलॉजी में बाओडीग्रेडेबल प्लास्टिक प्रोडेक्शन बाई बेक्टीरिया यूजिंग लो कॉस्ट सबस्ट्रेक विषय पर डॉ. बलजीत सिंह सहारण के सानिध्य में पीएचडी में शोध कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।