सोनीपत: तीन वोट से कमल शर्मा बने खरखौदा बार एसोसिएशन के प्रधान

सोनीपत: तीन वोट से कमल शर्मा बने खरखौदा बार एसोसिएशन के प्रधान
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: तीन वोट से कमल शर्मा बने खरखौदा बार एसोसिएशन के प्रधान


सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा में शुक्रवार को बार एसोसिएशन प्रधान पद के चुनाव में कुल 149 वोट डाले गए। जिनमें से 54 वोट कमल शर्मा को मिले और उन्हें प्रधान घोषित किया गया। 51 वोट जगमोहन पाराशर को मिले जबकि 43 वोट राकेश दहिया को मिले। इस तरह से तीन मतों के अंतराल से कमल शर्मा खरखौदा बार एसोसिएशन के प्रधान नियुक्त किए गए।

दूसरी बार कमल शर्मा बार प्रधान बने हैं। उन्होंने कहा कि वे कल्याण एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे और वकील साथियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उप प्रधान पद के लिए सत्यजीत दहिया चुने गए। उन्हें 80 वोट प्राप्त हुए। इंद्रजीत गहलोत को 69 वोट ही मिल पाए।जबकि सचिव पद के लिए अमित दहिया को चुना गया। उन्हें 81 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विकास दहिया को 66 वोट ही प्राप्त हो पाए। कोषाध्यक्ष के पद पर प्रवीण पाराशर व सह सचिव के पद पर मोहित दहिया का एक-एक नामांकन आने से उन्हें पहले ही मनोनीत किया जा चुका है। रिटर्निंग अधिकारी अनिल धनखड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि सभी विजेताओं को व जो सर्व सम्मति से चुने गए हैं उन सभी को सोमवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story