सोनीपत: कोहरे के कारण शताब्दी व अन्य गाड़ियां देरी से चली
सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड कोहरे का प्रभाव लगातार बना हुआ है। मंगलवार को इसके परिणाम स्वरुप रेलवे यातायात प्रभावित रहा कालका शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही। घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चलती रही हैं। अमृतसर एक्सप्रेस 13 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 12 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस छह घंटे तो अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे तक देरी से चल रही है। यात्रियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।
मंगलवार को भी लंबी दूरी की दर्जन भर ट्रेन निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चली। दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानियां हुई है। सुबह के समय काम पर जाने वाले यात्रियाें की स्टेशन पर भीड़ लगी रही। ट्रेन के आते ही यात्री चढ़ने के लिए आतुर रहे। लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सवारी गाड़ियां भी एक से डेढ़ घंटे तक की देरी से चली। सुबह के समय जो भी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी में यात्रियों की भारी भीड़ रही।
उत्तर रेलवे, दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहा है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी ये चल रही हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम साफ होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सकेगा। देरी चलने वाली ट्रेन 14034 जम्मू मेल 01:05 घंटे, 14054 हिमाचल एक्सप्रेस 03:12 घंटे, 12312 नेताजी एक्सप्रेस 01:35 घंटे, 18102 मूरी एक्सप्रेस 02:23 घंटे, 04450 पानीपत-नई दिल्ली मेमू 01:30 घंटे, 04472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू 01:24 घंटे, 04910 पानीपत-दिल्ली मेमू 01:22 घंटे, 04964 पानीपत-नई दिल्ली लेडिज स्पेशल 01:12 घंटे, 04406 कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन मेमू 01:12 घंटे, 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू 01:03 घंटे, 11078 झेलम एक्सप्रेस 04:12 घंटे, 12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस 01:50 घंटे, 04588 पानीपत-दिल्ली मेमू 01:00 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस 06:22 घंटे, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 03:35 घंटे, 12058 दादर एक्सप्रेस 04:39 घंटे चली है।
अप लाइन की ट्रेन देरी ये चलने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 12:35 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 13:23 घंटे, 12919 मालवा एक्सप्रेस 08:19 घंटे, 12497 शान ए पंजाब एक्सप्रेस 01:44 घंटे, 12011 कालका शताब्दी एक्सप्रेस रद्द, 04449 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू 01:08 घंटे,11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 05:00 घंटे, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस 01:43 घंटे चली हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।