झज्जर: जय श्रीराम राम के नारों से गूंज उठा देहात
-श्रीश्री 1008 कालीदास महाराज ने किया रथयात्रा का शुभारंभ
झज्जर, 18 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले के कई गांवों में विशाल राम रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ इलाके के प्रसिद्ध संत श्रीश्री 1008 कालीदास महाराज ने किया। उन्होंने सेक्टर-2 स्थित युद्धवीर भारद्वाज के कार्यालय से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रीश्री 1008 कालीदास महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना हर देशवासी के लिए गौरव की बात है। 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन है इसलिए इस दिन को त्योहार की तरह मनाएं। चेयरमैन युद्धवीर भारद्वाज ने कहा कि जिस शुभ घड़ी का हर हिंदू को सदियों से इंतजार था वह क्षण अब आ गया है। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले लोग काफी वर्षों से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। यात्रा सेक्टर-2 से शुरू होकर रेलवे रोड-मेन बाजार चौक, नाहरा-नाहरी रोड, बामड़ोली, कानोन्दा, कुलासी, जसोरखेड़ी, आसौदा, बराही, जाखौदा, टांडाहेड़ी, मांडोठी, मेहंदीपुर डाबोदा, नूना माजरा, सोलधा, बालौर, नयागांव से होते हुए ओमैक्स स्थित राम मंदिर में संपन्न हुई। यहां सैकड़ों लोगों ने राम रथयात्रा का स्वागत किया।
यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया। यात्रा के दौरान लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। यात्रा में सेंकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जहां से भी यात्रा निकली, वहीं पर लोगों ने जय श्रीराम गुंजायमान कर दिया। राम रथयात्रा में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी डाॅ. राजेंद्र भारद्वाज, भाजपा के विधानसभा क्षेत्र विस्तारक जितेंद्र नरवाल, अशोक अहलावत, कृष्ण वत्स, अंकित मुदगिल व संजीव दलाल भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।