सिरसा: कालांवाली में राजनीति के मायने बदलेगी हलोपा: हरमंदर मराड़
सिरसा, 21 जुलाई (हि.स.)।वरिष्ठ हरियाणा लोकहित पार्टी नेता हरमंदर मराड़ ने कहा कि कालांवाली क्षेत्र में इस बार हलोपा राजनीति के मायने बदलकर रख देगी। हलोपा एक ओर जहां लोकहित में काम करती है वहीं सभी बिरादरी का पूरा मान सम्मान देती है, हलोपा विकास का दूसरा नाम है, जहां हलोपा है वहां विकास है।
वे कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में रोडी में विर्क बस्ती की एससी चौपाल में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। वे हलोपा की नीतियों को लेकर गांव-गांव जा रहे है और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं। इस मौके पर श्रृंगार सिंह, नाजर सिंह, जग्गा सिंह, चरणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, ङ्क्षमंदा सिंह, बग्गा सिंह, सुुखदेव सिंह, मंदर ङ्क्षसह, अवतार सिंह, छोटा सिंह, चंदा सिंह, विकर सिंह, टहल सिंह, बादल सिंह, गुरजंट सिंह और कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे। मराड़ ने कहा कि हलोपा का स्लोगन है- जन जन का सम्मान करेंगे लोकहित में काम करेंगे है और इसी नीति पर पार्टी जनता के बीच जा रही है और काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कालांवाली विकास की दृष्टि से काफी उपेक्षित हैं, हलोपा ही इस क्षेत्र में राजनीति के मायने बदल सकती है। उन्होंने कहा कि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जब राजनीति में कदम रखा तो उन्होंने सिरसा की राजनीति के मायने ही बदलकर रख दिए, थैली प्रथा को खत्म किया, उन्होंने राजनीति के माध्यम से जनसेवा की और वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए। उन्होंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र को विकास में नए आयाम दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।