कैथल: राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में कैथल ने जीती ओवरऑल ट्राफी
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर डीसी प्रशांत पंवार ने थपथपाई टीम की पीठ
कैथल, 24 अप्रैल (हि.स.)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में कैथल ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती है। ट्राफी जीतकर बुधवार को कैथल वापिस आने पर डीसी प्रशांत पंवार ने टीम को सम्मानित किया।
उन्होंने ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के लिए सदैव मुस्तैद रहने और अच्छे परिणाम के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। डीआरओ चंद्रमोहन ने बताया कि इस शिविर में प्रदेश में 126 प्रशिक्षार्थियों एवं 19 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया था। इसमें जिले के 10 प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे। शिविर के दौरान के 4 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। तैराकी प्रतियोगिता में कैथल जिले के सतीश कुमार और श्रवण कुमार ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं होम गार्ड में भी श्रवण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चप्पू द्वारा नाव चलाने में अनिल कुमार को तीसरा स्थान मिला। जिले के सभी प्रशिक्षणार्थियो को मुख्य प्रशिक्षक मुकेश कुमार व प्रशिक्षक राजेश गोड द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।