कैथल: महिलाओं ने समाज को नशा मुक्ति बनाने में योगदान देने की ली शपथ

कैथल: महिलाओं ने समाज को नशा मुक्ति बनाने में योगदान देने की ली शपथ
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: महिलाओं ने समाज को नशा मुक्ति बनाने में योगदान देने की ली शपथ


कैथल: महिलाओं ने समाज को नशा मुक्ति बनाने में योगदान देने की ली शपथ


-पुलिस लाईन कैथल में हुआ महिला जन जागरूकता नशा मुक्त महासम्मेलन

कैथल, 6 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को पुलिस लाइन कैथल में महिला जन जागरूकता नशा मुक्त महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य विभागों की महिलाओं ने हिस्सा लिया।

पुलिस की ओर से चलाए जा रही नशा जागरूकता मुहिम के तहत आयोजित सम्मेलन में एसपी उपासना ने कहा कि नशे जैसी बुराई से अपने बच्चों को बचाने के लिए उनके अभिभावकों सहित पूरे समाज को जागरूक होना पडेगा। हरियाणा में विभिन्न प्रकार के नशे पांव पसार रहे हैं। जिसके लिए हम सभी का जागरूक होना समय की मांग है,अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेंगी। अभिभावक अपने किशोर आयु के बच्चों को नशे के प्रति जागरूक रहे। नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड से खत्म कर सकते है।

नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। नशे की लत भयंकर बीमारी है, जो प्रत्यक्ष तौर पर तो मात्र नशा करने वाले व्यक्ति को, अपितु परोक्ष रूप से उसके पूरे परिवार को खोखला कर देती है। नशेड़ी व्यक्ति तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है, उसके परिवार को भी भयंकर मानसिक यंत्रणाओं से गुजरना पड़ता है।

समाज को नशा मुक्त बनाने में महिलाएं निभा सकती हैं अहम भूमिका

एसपी ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है। अपने परिवार, आस पड़ोस व रिश्तेदारी में नशा ना करने बारे जागरूक करें। नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में सहयोग करें। इस दौरान मौजूद सभी महिलाओं ने शपथ ली कि इस कल्याणकारी मुहिम में वह सभी पुलिस का सहयोग करेंगी तथा समाज का नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story