कैथल: दीपावली पर मुंबई की एलईडी लाइटों से रोशन होगी छोटी काशी
नगर परिषद ने दुरूस्त की तिरंगा लाइटें
कैथल, 10 नवंबर (हि.स.)। नगर परिषद ने दीपावली पर्व को लेकर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया है। इस समय कैथल शहर (छोटी काशी) में तिरंगा लाइट से लेकर अन्य स्ट्रीट लाइटें ठीक की जा रही हैं। इसके साथ ही पर्व को लेकर नगर परिषद ने मुंबई से विशेष एलईडी लाइटें मंगवाई हैं।
अब इन लाइटों से पर्व पर शहर रोशन होगा। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से शहर में 1200 से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब थी। यह लाइट चीका रोड, करनाल रोड और अंबाला रोड पर खराब थी। खराबी के चलते यहां पर रात के समय अंधेरा छाया रहता था, लेकिन अब खराब लाइटों को ठीक किया जा रहा और कई जगहों पर नई एलईडी लाइटें भी लगाई जा रही हैं। जिन जगहों पर खराब लाइटें लगी हैं।
वहां पर मुंबई से करीब 500 विशेष एलईडी लाइटें मंगवाई गई हैं। इन एलईडी लाइटों की खास बात यह है कि यह चाइनीज नहीं है। जबकि स्वदेशी है। नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर पूरे शहर में स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य करवाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।