कैथल: टीचर के तबादले पर नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला
स्कूल में 2 टीचरों में से एक का तबादला होने से नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
बोले: प्राइमरी तक के स्कूल को कैसे चलाएगा एक टीचर
कैथल, 6 अप्रैल (हि.स. )। कैथल जिले के गांव बदनारा स्कूल में टीचरों की कमी के चलते ग्रामीणों ने शनिवार को राजकीय प्राइमरी स्कूल में सुबह ताला जड़ दिया। स्कूल में टीचरों के टोटे व शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में टीचर उपलब्ध न करवाने जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले करीब 3 वर्षों से उनके गांव के प्राइमरी स्कूल में दो ही टीचर हैं। अब एक टीचर का करनाल जिले में तबादला हो गया। ऐसे में एक टीचर पांच कक्षाओं को भला पढ़ाए तो कैसे पढ़ाए।
ग्रामीण राजेेन्द्र कुमार, कंवरपाल, इशम सिंह, जसमेर आदि ने बताया कि उनके गांव के हाई स्कूल के कैंपस में ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला भी चलती है। पांच कक्षाओं को पढ़ाने के लिए एक टीचर पर्याप्त नहीं है। अकेला टीचर बच्चों को पढ़ाए, मिड-डे-मील बनाए, लिपिकीय कार्य करे या फिर गांव में जाकर परिवार पहचान पत्र बनाए। सबको शिक्षित करने का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में कक्षा पहली से पांचवीं तक पढऩे वाले 104 छात्रों का भविष्य अंधकार में है। जैसे ही ग्रामीणों को स्कूल के दो टीचरों में से एक टीचर के तबादले की सूचना मिली तो सुबह ही ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट को ताला जड़ दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि या तो तबादला किए गए टीचर को पुन: स्कूल में लगाया जाए या फिर दो तीन अन्य टीचरों की नियुक्ति भी इस स्कूल में की जाए ताकि उनके बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में सफाई कर्मचारी तक नहीं है। ऐसे में टीचर छतरपाल ही स्कूल में आकर सफाई करता है। स्कूल को ताला लगाने की सूचना पाकर मौके पर गांव के सरपंच राजीव कुमार पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। स्कूल में तालाबंदी की सूचना जब पूंडरी खंड शिक्षा अधिकारी को मिली तो उन्होंने हाबड़ी स्कूल के प्रिंसिपल जसमेर व सिरसल के प्रिंसिपल परमजीत को मौके पर भेजा। दोनों प्रिंसिपलों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्कूल का ताला खुलवाया। उन्होंने स्कूल में शीघ्र ही टीचरों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।