कैथल से शिमला के लिए बस रवाना, रविवार को सुबह 6 बजे पहुंचेगी रामपुर
कैथल,1जून (हि.स.)। शनिवार को शाम 5 बजे कैथल से शिमला के लिए रोडवेज की बस रवाना हो गई। बस को रवाना करने के लिए रोडवेज ने किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। संस्थान प्रबंधक निरंजन की मौजूदगी में बस रवाना हुई।
यह बस कैथल से वाया पिहोवा, अंबाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु व शिमला को रामपुर पहुंचेगी। रामपुर जाने वाली बस रात को चंडीगढ़ नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। जो रातभर सफर करती हुई अगले दिन छह बजे करीब रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही बस शाम को पांच बजे रामपुर से कैथल के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह पांच बजे कैथल पहुंचेगी। इस बस का कैथल से रामपुर तक का किराया 712 रुपये होगा।
कैथल रोडवेज के यातायात प्रबंधक ने बताया कि रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत के निर्देश पर कैथल डिपो से एक जून से तीन नई बसें चलाई जा रही हैं। दो बसें सीधे हिमाचल प्रदेश के रामपुर और एक बस हिसार के अग्रोहा के लिए चलाई जा रही है। यात्रियों की मांग के अनुरूप बस चलेंगी। इन दोनों रूटों पर लंबे समय से बसें चलाने की मांग चल रही थी। यात्री सीधे हिमाचल के पहाड़ों पर जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।