कैथल:युवती ने मां के प्रेमी संग मिलकर युवक को किया ब्लैकमेल

कैथल:युवती ने मां के प्रेमी संग मिलकर युवक को किया ब्लैकमेल
WhatsApp Channel Join Now
कैथल:युवती ने मां के प्रेमी संग मिलकर युवक को किया ब्लैकमेल


नौकरी,पासपोर्ट और दूसरे खर्चों के नाम पर हड़पे पर लाखों रुपए

दुष्कर्म की झूठी शिकायत देकर कर रहे थे ब्लैकमेल, मामला दर्ज

कैथल, 14 अप्रैल (हि.स.)। एक युवती द्वारा अपनी मां व उसके प्रेेमी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से बीस लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। करनाल में रहने वाले गांव जाखौली के युवक की शिकायत पर खुराना रोड निवासी जसबीर पहलवान, राज, दलबीर सिंह, बोबी, संतोष और किरण के विरुद्ध सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। युवक ने युवती और उसके स्वजनों पर 20 लाख रुपये ठगने, धमकी देने, झूठा केस दर्ज करवाने के आरोप लगाए हैं।

जाखौली निवासी हिम्मत सिंह ने बताया कि 2022 में उसकी जान पहचान जसबीर से हुई थी। जसबीर और संतोष लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। संतोष का पहला पति जेल में बंद है। संतोष की एक 24 साल की बेटी किरण है। जसबीर और संतोष ने उसको घर बुलाकर कहा कि वह किरण के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दे। किरण को विदेश जाना है और उसके बाद जो खर्च होगा वे वापस कर देंगे। बार-बार कहने के कारण वह उनकी बातों में आ गया और उसने किरण का दाखिला कोचिंग सेंटर पर करवा दिया। कुछ दिन बाद उसने किरण के साथ रहने से मना किया तो आरोपितों ने धमकी दी कि वे उसे झूठे केस में फंसवा देंगे। वह डर गया और ऐसे ही उसके साथ रहने लगा। उसके बाद किरण और उसके परिवार के लोग जहां भी जाते सारा खर्च वही उठाता था। उसे बाद में पता लगा कि सभी आरोपित मिले हुए हैं और इसी प्रकार से युवाओं को अपने जाल में फंसा कर पैसे कमाते हैं।

किरण पहले भी कई युवकों के साथ रह चुकी थी। उसने आरोपितों के फोन उठाने बंद कर दिए तो उसके विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत महिला थाना कैथल में दे दी गई थी। उसे कहा गया कि अगर शिकायत वापस करवानी है तो उनकी हर बात माननी होगी। जनवरी 2024 में दोबारा से उसकी शिकायत पुलिस को दी दी गई थी। वह आरोपी के घर गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित उससे करीब 20 लाख रुपये ले चुके हैं। अब उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story