कैथल: कोरियर ब्वॉय बनकर आपके दरवाजे पर पहुंच सकता है साइबर ठग
आपकी खुद की समझदारी साइबर ठगों पर पड़ेगी भारी
कैथल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
कैथल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर ठग बार-बार तरीका बदलकर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। अब साइबर ठगों कोरियर बॉय बनकर ठगी करने का नया तरीका निकाला है। कैथल पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एसपी उपासना ने बताया कि वर्तमान समय में कोरियर ब्वाय बनकर वित्तीय ठगी के मामले सामने आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि जालसाज आपके ऑर्डर के बिना ही डिलीवरी ऑर्डर लेकर आपके घर पहुंच जाता है। आप उससे इस आर्डर बारे मना करेंगे तो साइबर ठग आपसे ऑर्डर कैंसिल करने की बात करेगा तथा फर्जी कॉल सेंटर में आपकी बात कराएगा । फर्जी कॉल सेंटर आपसे ओटीपी मांगेगा। ओटीपी देते ही ठग रफूचक्कर हो जाएगा और उसके जाते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। इसलिए सतर्क एवं जागरूक रहकर साइबर ठगों से ठगी का शिकार होने से बचें। किसी से अपना ओटीपी, बैंक संबंधी जानकारी या कोई अन्य निजी जानकारी सांझा ना करें। किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साईबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।