कैथल: सिम केवाईसी अपडेट के मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे साइबर ठग

कैथल: सिम केवाईसी अपडेट के मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे साइबर ठग
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सिम केवाईसी अपडेट के मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे साइबर ठग




कैथल, 14 मार्च (हि.स.)। सिम केवाईसी अपडेट के नाम पर हो रहे साइबर धोखाधड़ी से लोगों को सूचित करने के लिए कैथल पुलिस ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। एसपी उपासना ने कहा कि अगर आपने हाल ही में नया मोबाइल कनेक्शन लिया है या फिर अपने पुराने नंबर को नए सर्विस प्रोवाइडर में पोर्ट किया है और आपके पास सिम (केवाईसी) के लिए मैसेज या कॉल आ रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। लोगों से ठगी करने का साइबर ठगों का ये नया तरीका है।

एसपी ने बताया कि केवाईसी से जुड़े ये फ्रॉड अलग-अलग तरीकों से होता है, इसमें फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल प्राप्त करना शामिल है। मैसेज में लिखा होता है कि आपके सिम की केवाईसी सस्पेंड हो गई है। आपका सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगा, इसे जारी रखने के लिए एक नंबर पर काल करने के लिए या दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। उनके दिए लिंक पर क्लिक करने से आपका डिवाइस/मोबाइल हैक करके उसपर ठग कंट्रोल कर लेता है।

आपसे संपर्क करके ठग आपकी बैंक अकाउंट की जानकारी, आधार कार्ड नंबर समेत कई अन्य निजी जानकारी सांझा करने के लिए कहते है। कई बार लोग बिना सोचे समझे उन्हे जानकारी दे देते हैं। जिनका इस्तेमाल करके साइबर ठग धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए आमजन का पैसा ठग लेते है। एसपी ने कहा कि इस तरह के मैसेज या कॉल प्राप्त होने पर इसे इग्नोर करें तथा किसी प्रकार की कोई निजी जानकारी सांझा ना करें। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर काले करके या नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story