कैथल: टास्क व रिव्यु कर रुपये कमाने का लालच देकर चार लाख रुपए ठगने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: टास्क व रिव्यु कर रुपये कमाने का लालच देकर चार लाख रुपए ठगने वाले दो जालसाज गिरफ्तार


कैथल, 26 अगस्त (हि.स.)। मोबाइल पर टास्क रिव्यू कर रुपए कमाने का लालची देकर लाखों रुपए ठगने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। अदालत में दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

राजेंद्र सेठ कॉलोनी कैथल निवासी रजत ने पुलिस में शिकायत की थी कि 24 अप्रैल को अज्ञात आरोपी ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर लिया। उसमें तीन गूगल मैप रिव्यू टास्क दिए गए। जिसे करने से 150 रुपये मिलने की बात कही गई। टास्क पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन शॉट ग्रुप में ही शेयर करने थे। उसने टास्क पूरा करके स्क्रीन शॉट ग्रुप में शेयर कर दिए। उसके बाद ग्रुप एडमिन उसे मैसेज करके उसकी डिटेल मांगी और एक पेमेंट कोड व एक टेलीग्राम लिंक दिया। इस लिंक पर क्लिक करने से आरुषी नाम से एक टेलिग्राम हैंडल से जुड़ गया। आरुषी ने स्वयं को बिजनेस मैनेजर बताया और उसे डिटेल कंफर्म करने के लिए कहा। उसके बाद उसके खाते में 150 रुपये आ गए। ऐसे अलग-अलग रिव्यू करवाने और उसकी कमाई हुई पांच लाख रुपये राशि निकलवाने का बहाना बनाकर आरोपियों ने उसे चार लाख 73 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। बाद में उसे न तो कमाए हुए पैसे दिए और न ही उसके दिए हुए चार लाख 73 हजार रुपये वापस किए। मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम पुलिस के एएसआई विनोद कुमार ने आरोपी गांव करौली जिला फरीदाबाद निवासी सन्नी व सुमित भाट्टी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 हजार रुपए बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story