कैथल: पटवारियों ने किया शुक्रवार से हड़ताल बढ़ाने का ऐलान
कैथल, 24 जनवरी ( हि.स.)। बुधवार को जिला भर के पटवारी ग्रेड की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कड़कड़ाती ठंड में बुधवार को 22वें दिन भी लघु सचिवालय में धरने पर बैठे रहे। दिन भर पटवारी अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध नारेबाजी करते रहे। इस दौरान जिला भर के पटवार खानों पर ताले लटके रहे।
हड़ताली पटवारियों का कहना है कि अगर सरकार ने शुक्रवार तक उनकी मांगे नहीं मानी तो वह अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर सकते हैं। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती संघर्ष जारी रहेगा। प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार कर्मचारी और आमजन की विरोधी है। वेतन विसंगति को दूर करने की बजाय सरकार जनता को धक्के खाने को मजबूर कर रही है। पांचवें चरण का सांकेतिक धरना के बाद भी सरकार वार्ता का न्योता नहीं देती तो हड़ताल और बढ़ाई जाएगी। महासचिव सुखविंद्र सिंह व प्रधान फग्गु राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, रमेश कुमार, सुखबीर राणा, राजेश एडवोकेट, सुमित,विरेंद्र, अशोक कुमार, बलविंदर सिंह, मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।