कैथल: अयोध्या में हरियाणा की ओर से गुरु गोरखनाथ भंडारा सेवा समिति लगाएगी भंडारा

कैथल: अयोध्या में हरियाणा की ओर से गुरु गोरखनाथ भंडारा सेवा समिति लगाएगी भंडारा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: अयोध्या में हरियाणा की ओर से गुरु गोरखनाथ भंडारा सेवा समिति लगाएगी भंडारा


कैथल, 25 नवंबर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान होंगे। उनके प्रवेश उत्सव पर कैथल की 17 धार्मिक संस्थाएं गुरु गोरखनाथ भंडारा सेवा समिति की अगवाई में हरियाणा की ओर से उस दिन अयोध्या में भंडारा लगाएंगी।

भंडारा आयोजन समिति से जुड़े डेरा बाबा शीतलपुरी से महंत बाबा निरंजनपुरी जी महाराज, गुरु गोरखनाथ भंडारा सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीराम सैनी, सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष रविभूषण गर्ग, समाजसेवी बहादुर सैनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान चंद्रभान ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय व अयोध्या में भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पंकज ने देशभर के 18 भंडारों में से एक भंडारे की अनुमति कैथल को दी है। हरियाणा की ओर से लगने वाले इस भंडारे में प्रतिदिन 40 से 50 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करेंगे।

भंडारे में शामिल होंगी 17 धार्मिक संस्थाएं

भंडारा आयोजन समिति के तत्वाधान में शहर की श्री गुरु गोरखनाथ भंडारा आयोजन समिति, अखिल भारतीय हिंदू महासंघ, भारत विकास परिषद, मां वैष्णो बालाजी सेवा समिति, श्री नीलकंठ कांवड़ सेवा संघ, विश्व हिंदू परिषद, श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, श्री खाटू श्याम सालासर सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, बजरंग दल, बर्फानी सेवा मंडल, हनुमान मंदिर समिति, बालाजी वैष्णो सेवा समिति, नर नारायण सेवा समिति, गिरीराज मित्र मंडली, सरायकी परिवार, जीवन रक्षक दल, अग्रवाल वैश्य सभा इस आयोजन में भागीदारी करेंगी। इन संस्थाओं की संख्या में अभी वृद्धि हो सकती है।

शहीद स्मारक के पास मंदिर में बनाया कार्यालय

सनातन धर्म मंदिर के प्रधान रवि भूषण गर्ग व समिति के अध्यक्ष श्रीराम सैनी ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आयोजन में सहयोग के लिए प्रदेश भर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को साथ जोड़ा जाएगा। सभी से आर्थिक व दूसरा सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए कैथल में शहीद स्मारक के सामने श्री हनुमान मंदिर में एक कार्यालय बनाया गया है। जो भी संस्था या व्यक्ति भगवान श्रीराम की सेवा के लिए सहयोग, अन्न, भंडारे का सामान या राशि दान देना चाहता है, वह इस कार्यालय में आकर दान दे सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story