कैथल: सांसद बनने के बाद नवीन जिंदल ने मतदाताओं का जताया आभार
सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र के साथ करेंगे संसदीय क्षेत्र का विकासः नवीन जिन्दल
कैथल,5 जून (हि.स.)। कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद बुधवार को नवीन जिंदल कैथल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। लोग नवीन जिंदल को बधाई देने के लिए कैथल के जिंदल हाउस में पहुंचे। 10 साल बाद जिंदल हाउस में फिर से रौनकलौटने लगी है। बैठक में जिंदल ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वे सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र के साथ पूरे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का विकास करेंगे। वे पूरे हलके के सांसद हैं चाहे किसी ने उन्हें वोट दिया या ना दिया हो, लेकिन वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार भी।
उन्होंने कहा कि वे सभी के साथ मिलजुल कर कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र को विकसित और खुशहाल बनाएंगे। वे पिछले 10 साल के कार्यकाल के मुकाबले 10 गुना कार्य करेंगे, क्योंकि क्षेत्रवासियों की सेवा की विरासत उन्हें अपने पिता ओपी जिंदल से मिली है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व सांसद जनरल (रि.) डीपी वत्स,पूर्व विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, पूर्व विधायक चौ. तेजवीर सिंह, सुरेश गर्ग, नौच, ब्रजेंद्र सिंह, नवनीत गोयल, अमरजीत छाबड़ा, सुरेश सैनी,कृष्ण नंदन, शैली मुंजाल, राजेश बिट्टु, रामस्वरूप जिन्दल, जसबीर सिंहसरपंच, रणधीर सिंह बाता, मुकेश जैन, अशोक भारती मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।