कैथल में अब तक दो लाख 65 हजार 53 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
कैथल, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला उपायुक्त प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल दो लाख 65 हजार 53 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। जिले में गेहूं की कुल आवक में से 94 हजार 741 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा, एक लाख छह हजार 762 हैफेड द्वारा तथा 63 हजार 550 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 4175 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 3213 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 6055 मीट्रिक टन, बड़सीकरी खुर्द में 677 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1254 मीट्रिक टन, बालू में 3327 मीट्रिक टन, बरटा में 1599 मीट्रिक टन, बौपुर मंडी में 1026 मीट्रिक टन, भागल में 3944, भूसला मंडी में 3349 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 59 हजार 402 मीट्रिक टन, डीग में 1073 मीट्रिक टन, धनौरी 19 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 2142 मीट्रिक टन, गोहरां में 3569 मीट्रिक टन, गुहणा में 547 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 4126 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 3155 मीट्रिक टन, कैलरम में 1985 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 5459 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी में 31 हजार 190 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 21 हजार 611 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 14 हजार 29 मीट्रिक टन, कम्हेड़ी अनाज मंडी में 607 मीट्रिक टन, कांगथली में 3867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 5315 मीट्रिक टन, क्योडक़ में 3273 मीट्रिक टन, किठाना में 9957 मीट्रिक टन, पाड़ला में 2340 मीट्रिक टन, पाई 11 हजार 599, पूंडरी में 17 हजार 894 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 5060 मीट्रिक टन, रामथली में 6644 मीट्रिक टन, रसीना में 2450 मीट्रिक टन, सजूमा में 942 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 2759 मीट्रिक टन, सेरधा में 2330 मीट्रिक टन, सीवन में 7612 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 5482 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा