कैथल: गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के लेक्चर ने लड़कियों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला पॉर्न वीडियो
पहले भी इसी तरह के मामले में विवादित रहा है एक्सटेंशन लेक्चरर
कॉलेज की इंटरनल कमेटी की जांच के बाद होगी कार्रवाई
कैथल, 19 मार्च (हि.स.)। उप मंडल चीका के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के एक एक्सटेंशन लेक्चरर ने छात्राओं को गाइडेंस देने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में पॉर्न वीडियो डाल दिया। इसके बाद से छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। प्रिंसिपल ने लड़कियों की शिकायत पर मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित की है। मंगलवार को महिला थाना कैथल की प्रभारी ने भी मामला उजागर होने के बाद कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से बात की। कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लेक्चरर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
चीका के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एक्सटेंशन लेक्चरर जितेंद्र कुमार ने छात्राओं को गाइडेंस देने के लिए बनाए गए ग्रुप में पॉर्न वीडियो डाल दी। इसके बाद छात्राओं में भारी रोग पैदा हो गया और उन्होंने मामले की शिकायत तुरंत प्रिंसिपल को की। यह एक्सटेंशन लेक्चरर पहले भी इसी तरह के एक मामले में विवादित रहा है, लेकिन जांच के बाद उसे पहले भी क्लीन चिट दे दी गई थी। मंगलवार को मामला चर्चित होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और एसपी उपासना ने तुरंत महिला थाना प्रभारी रेखा को गर्ल्स कॉलेज चीका भेजा।
इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट के बाद लेक्चरर के खिलाफ होगी कार्रवाई
कार्यकारी प्रिंसिपल राजेंद्र अरोड़ा ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में एक्सटेंशन लेक्चरर द्वारा पॉर्न लिंक डालने की शिकायत कॉलेज की लड़कियों ने उनसे की थी। इसके बाद मामला कॉलेज की इंटरनल कमेटी को सौंपा गया था। कॉलेज की आईसीसी ने मंगलवार को लड़कियों को बुलाकर उनके बयान भी दर्ज किए हैं। कॉलेज की कमेटी लड़कियों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही पुलिस में शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।
महिला थाना प्रभारी पहुंची पीड़ित लड़कियों के बीच
मामला उजागर होने के बाद एसपी उपासना के निर्देश पर मंगलवार को कैथल महिला थाना की एसएचओ रेखा चीका के गर्ल्स कॉलेज में पहुंची और लड़कियों से बातचीत की। लड़कियों ने उन्हें एक्सटेंशन लेक्चरर की हरकत के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर रेखा ने कहा कि अगर कभी इस तरह के मामला सामने आए तो लड़कियों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें हिम्मत से काम लेना चाहिए। उन्होंने लड़कियों को इस तरह के मामलों से निपटने के लिए जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।