कैथल: भाजपा के लिए जजपा का गठबंधन हानिकारक: सांसद बृजेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: भाजपा के लिए जजपा का गठबंधन हानिकारक: सांसद बृजेंद्र सिंह


बोले: पांच राज्यों के चुनाव के बाद लेंगे राजनीतिक फैसला

कैथल,1 नवंबर (हि.स.)। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा के लिए जजपा का गठबंधन हानिकारक है। पिछले दिनों जींद में हुई मेरी आवाज सुनो रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में सारे फैसले तुरंत नहीं लिए जाते हैं। कई बार राजनीति में अपनी ताकत भी दिखानी पड़ती है। कई बार सब्र रखना पड़ता है। वे गांव तितरम में 1 करोड़ 41 लाख रुपये से बने दीनबंधु सर छोटू राम सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेरी आवाज सुनो रैली के बाद यह रैली चर्चा का विषय बनी हुई है और अभी पांच राज्यों में चुनाव है। वे कोई भी फैसला इसके बाद ही लेंगे क्योंकि सभी बड़े नेता चुनावों में व्यवस्त हैं। इसलिए इन चुनाव के दौरान कोई राजनीतिक फैसला लिया जाएगा। यह मुझे कुछ अटपटा लगता है। पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाए उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

सांसद ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। उनको सिर्फ जब पराली जलती है, तब ही प्रदूषण दिखता है। बाकी पूरे वर्ष जो प्रदूषण रहता है। वह नजर नहीं आता। जबकि पराली से जो प्रदूषण होता है। उसकी मात्रा बहुत थोड़ी है। लोग इसका बैठकर हल निकालने की बजाय राजनीतिक मुद्दा बना देते हैं। अब तो पराली का व्यवसायिकरण हो गया है। उसके बावजूद भी इस वर्ष पराली जलाने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस पर विचार करना होगा। 2024 के चुनाव पर बोलते हुए सांसद विजेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो कार्यशैली है और लोगों में जो उनकी पकड़ है उनकी लोकप्रियता है। मुझे नहीं लगता उसमें कोई कमी आई है। बाकी अभी पांच राज्यों में चुनाव हैं उनके परिणामों से भी कुछ संकेत 2024 के चुनाव के मिल जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story