लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कैथल, छह पोलिंग बूथ अति संवेदनशील और 96 संवेदनशील
चार विधानसभा क्षेत्रों में 8 लाख 11 हजार 623 मतदाता
कैथल, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए जिला कैथल पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन ने चावन को लेकर अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसी प्रशांत पंवार कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 हो जाएगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 9 मई रहेगी।
उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी। आगामी 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है। जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, सुलभ शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही मतदान करने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से फार्म भरवाए जाएंगे, उनकी सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा।
कैथल में 96 बूथ संवेदनशील और 6 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील
डीसी ने बताया कि कैथल जिला में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें कैथल, पूंडरी, कलायत और गुहला शामिल हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 11 हजार 623 मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 27 हजार 914 पुरूष तथा 3 लाख 83 हजार 698 महिला मतदाता, 11 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला में कुल 807 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें 96 पोलिंग बूथ संवेदनशील, 6 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार, सत्यावान सिंह मान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुरविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।