कैथल: सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक: लीलाराम

कैथल: सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक: लीलाराम
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक: लीलाराम


कैथल,19 नवम्बर (हि.स.)। विधायक लीलाराम ने रविवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। लीलाराम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने कभी भी जनता की भलाई के लिए काम नहीं किया। कांग्रेस सरकार में नेताओं ने स्वयं का विकास करने के लिए जनता को और प्रदेश को लूटने का काम किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरियां पढ़े लिखे युवाओं को दे रही हैं। जिसका परिणाम यह है कि बिल्कुल गरीब परिवारों के बच्चे जिनकी समाज में राजनेताओं तक पहुंच नहीं थी। उन बच्चों को भी सरकारी नौकरी बिना सिफारिश और बिना पैसे के मिल रही हैं। सरकार आने वाले समय में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में बहुत सारी भर्ती करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। हरियाणा सरकार लोगों की भलाई के लिए बेहतर काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को घर बैठे ही सरकारी की योजनाओं का लाभ मिले। लोगों को अपने कार्यों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। हर व्यक्ति चाहे उसका घर से संबंधित कोई भी काम है। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए ही पोर्टल के माध्यम से ऐसा कार्य किया है कि घर बैठे ही व्यक्ति मोबाइल फोन द्वारा अपने काम करवा सकता है।

आम जन को हर कार्य के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि सरकारी सेवाओं से संबंधित ज्यादातर कार्य पोर्टल के माध्यम से ही हो रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, संजय भारद्वाज, नरेश मित्तल, हरपाल शर्मा, भाग सिंह खनोदा, पवन कसाना, सुभाष शर्मा, सत्तू कठवाड, विकास कठवाड़, सत्यवान माजरा, लीलू सैनी, बिट्टू जांगड़ा, सिंदर वाल्मीकि, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story