कैथल: हरियाणा में सरकार बनने पर गठबंधन सरकार के हर घोटाले की होगी जांच: दीपेंद्र हुड्डा
बोले : भाजपा सरकार देशहित में हरियाणा में लोकसभा के साथ करवाए विधानसभा चुनाव
कैथल, 23 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर गठबंधन सरकार में हुए सभी घोटालों की जांच करवाई जाऐगी और जनता पर किए गए हर जुल्म का हिसाब लिया जाऐगा। वे शनिवार को गांव फरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करने के बाद गांव फरल में नरेंद्र राणा के प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार देशहित में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव करवाए, ताकि जनता वोट की चोट पर अहंकारी गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सके। कांग्रेस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में 75 पार का नारा देती थी। जेजेपी भाजपा यमुना पार का नार देती थी, लेकिन दोनों दलों ने जनभावनाओं को दरकिनार कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शर्त पर समझौता किया गया, ताकि जेजेपी की भ्रष्टाचार की फाइलें बंद हो सके। आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी। हरियाणा में गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हुए है। कभी शराब घोटाला, धान घोटाला, पेपर घोटाला, नौकरी घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला सहित कई घोटालों को अंजाम दिया गया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अपने हक मांगने पर सरकार लाठियां बरसाती है, कभी किसान, मजदूर, खिलाड़ी, युवा, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित हर आम जनमानस पर लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को दबाया गया है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा महज एक ढकोसला है। बेटियों पर अत्याचार करने वाले खेल मंत्री संदीप सिंह को सरकार बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस मौके पर उनके साथ सज्जन ढुल, प्रदीप चौधरी, दिल्लू राम बाजीगर, सुधीर मेहता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।