कैथल: देश को विकसित बनाने की दिशा में काम करेगा बजट : नवीन जिन्दल

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: देश को विकसित बनाने की दिशा में काम करेगा बजट : नवीन जिन्दल


कैथल: देश को विकसित बनाने की दिशा में काम करेगा बजट : नवीन जिन्दल


सांसद नवीन जिन्दल ने बजट 2025 को उद्योगों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया

कैथल, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सांसद नवीन जिन्दल ने 2025 के बजट की सराहना करते हुए, इसे उद्योगों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी, संतुलित और समावेशी बताया। शनिवार को उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों उद्योगों, मध्यम वर्ग, किसानों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), और न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा।

जिन्दल ने कहा कि इस बजट में उद्योगों व लघु उद्योगों (एमएसएमई) के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस प्रावधान किए गए हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदम से न केवल उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी सहायता मिलेगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने किसानों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि कृषि क्षेत्र में यूरिया, डीएपी व अन्य फर्टिलाइजर की कमी को दूर करने, उत्पादन बढ़ाने वाले नवाचार, सिंचाई योजनाओं और सब्सिडी को लेकर उठाए गए कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

Share this story