कैथल: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बांटे लड्डू

कैथल: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बांटे लड्डू
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बांटे लड्डू


बीजेपी कार्यालय में जमा हुए विधायक,जिला अध्यक्ष व हैफेड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जीत का जशन

कैथल, 2 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय कपिल कमल में कार्यकर्ताओं ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी की जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे व आतिशबाजियां चला कर लड्डू बांटे और भांगड़ा किया। पार्टी कार्यालय पर दोपहर कैथल के विधायक भाई लीलाराम, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, महिला अध्यक्ष अनिता चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि भूषण गर्ग के नेतृत्व में भाजपाइयों ने इस जीत पर कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की है।

कैथल के विधायक भाई लीलाराम ने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का श्रेय केवल मोदी जी को ही जाता है। जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके कांग्रेस को खारिज कर दिया। तीन राज्यों की जीत सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर तो पूरी बाकी है जो लोकसभा के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में दिखाई देगी। हरियाणा की जनता हमेशा केंद्र की सरकार के साथ रही है।

इसलिए यह तय है कि प्रदेश में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी को एक मैच की हार पर पनौती बता रहे थे, उस बात का जवाब देश की जनता ने चुनाव में दिया है। इन तीनों राज्यों की जनता से बता दिया कि देश के लिए पनौती राहुल गांधी हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन रणनीतियों की जीत है जिसके जरिए देश भर में आम जनता को लाभ मिल रहा है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरते हैं। उसका परिणाम है कि भाजपा राज्यों में अपनी जीत को प्रशस्त कर रही है। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कामों के आधार पर जीत हासिल करती है. इस समय देश के नायक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार के कामों पर मुहर लगाई है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता चौधरी, भाजपा मीडिया सहप्रभारी भीम सेन अग्रवाल, महामंत्री सुरेश संधू, आईटी सैल जिला प्रमुख बलविन्द्र जांगड़ा, बलवान शर्मा, हरिचंद जांगडा भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story