कैथल: अयोध्या में भंडारे के कैथल से जाएगा चावल

कैथल: अयोध्या में भंडारे के कैथल से जाएगा चावल
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: अयोध्या में भंडारे के कैथल से जाएगा चावल


अयोध्या में 20 जनवरी से लगने वाले भंडारे की अवधि अब 40 की बजाय होगी 60 दिन की

कैथल, 3 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कैथल द्वारा लगाए जाने वाले प्रदेश स्तरीय भंडारे में जितना भी चावल लगेगा वह हरियाणा प्रदेश राइस मिल्स एंड डीलर्स एसोसिएशन देगी। हरियाणा की ओर से कैथल 20 जनवरी को अयोध्या के नए बस स्टैंड में हरियाणा की ओर से भंडारा लगाएगा।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने बुधवार को भंडारे के लिए चावल सप्लाई करने का ऐलान किया। भंडारा आयोजन समिति कार्यालय में मीडिया से बातचीत में अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है कि भगवान श्रीराम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। हम इस उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले भंडारे में भिक्षुक बनकर घर-घर जाकर सहयोग की अपील करेंगे। पहले फैसला किया था कि एसोसिएशन चावल एकत्रित कर भंडारे में सहयोग करेगी।

अब यह निर्णय एसोसिएशन ने लिया है कि दो माह तक चलने वाले भंडारे में जितना भी चावल लगेगा, वह सारा का सारा चावल हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन देगी। यह सेवा का कार्य है। इसमें सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के आदर्श हैं। इसीलिए चावल के अलावा सभी मिलर्स जितना भी सहयोग होगा, वह करेंगे।

इस पुनीत कार्य में कोई भी पीछे न रहे। अपने सामर्थ्य अनुसार सभी लोग इसमें बढ़चढ़ कर भाग लें। भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सैनी ऊर्फ रामजी ने कहा कि भंडारे में वैसे तो सभी हर संभव सहयोग कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन ने सारा चावल देने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। इसके लिए भंडारा आयोजन समिति इस एसोसिएशन का आभार व्यक्त करती है।

अब 40 नहीं 60 दिन तक चलेगा अयोध्या में कैथल का भंडारा

श्री गुरु गोरखनाथ श्रीराम जन्मभूमि भंडारा समिति द्वारा आगामी 20 जनवरी से लगाए जाने वाले भंडारे की अवधि अब बढ़ाकर 40 से 60 दिन कर दी गई है। यह फैसला दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई भंडारा आयोजन समितियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में यह फैसला हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी भंडारा लगा रही संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और भंडारे के आयोजन के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की।

कैथल में शहीद स्मारक के सामने हनुमान मंदिर में बने भंडारा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामजी सैनी ने पूरी बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में पहले एक माह के भंडारे की योजना थी। जिसे अयोध्या में भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज राजेंद्र सिंह के आग्रह पर 40 दिन कर दिया था। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या में बस अड्डे पर भंडारे के आयोजन की अनुमति संस्था को दी है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भंडारा लगा रही संस्थाओं के पदाधिकारियों को विचार-विमर्श के लिए बुलाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story