सोनीपत: संत कबीर दास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया: राजीव जैन
सोनीपत, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि जब हम निराशा के दौर में होते हैं तो संत कबीर दास के दोहे हमारा मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए वह जनमानस में रचे बसे हैं। संत कबीर दास ने सामान्य जीवन जीते हुए पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया।
वे रविवार को संत कबीर के 657वें प्रकट दिवस के अवसर पर कबीरपुर, कबीर भवन बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर ई० रिक्शा यूनियन तथा बाबा भरतु शाह कबीर आश्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्रधालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संत कबीर के संदेशों से ओत प्रोत शोभा यात्रा भी निकाली गई। श्यामलाल दीवान, सूरज कुमार, राजकुमार राजा, बालमुकंद मेहरा, सतबीर मेहरा, रामभज मेहरा, दीपक कुमार, धर्मवीर मेहरा, बलमत मेहरा, राजेश मेहरा, रविंद्र दिलावर आदि उपस्थित रहे।
समाज मार्गदर्शक रहे हैं संत कबीर दास: देवेंद्र कादियान
गन्नौर के गांव पांची जाटान, उद्देशीपुर व पुरखास में संत कबीर दास की जयंती मनाई गई। संत कबीर की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने कहा कि संत कबीर दास जी समाज के मार्गदर्शक रहे।
देवेंद्र कादियान ने संत कबीर दास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने की सेवा दी है। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी सभी के संत थे। उन्होंने समाज में व्याप्त भ्रांतियों और बुराइयों को दूर करने में जीवन समर्पित किया। लोगों में भक्ति भाव जागृत किए। संत कबीर दास जी के दोहे जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं। समाज शिक्षित किया। पुरखास से पूर्व सरपंच उमेद सिंह, पांची जाटान से सुभाष, उद्देशीपुर से संदीप आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।