सोनीपत: ज्योतिबा फूले का आदर्शों व शिक्षाओं भरा जीवन अनुकरणीय: राजीव जैन
सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले का आदर्शों व शिक्षाओं भरा जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाई। वह ज्योतिबा फूले की जयंती पर नई सब्जी मंडी चौक पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शोषितों, वंचितों और महिलाओं के उत्थान व शिक्षा के लिए ज्योतिबा फूले ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनका मानना था कि भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाली माताओं-बहनों के शिक्षित होने से समाज व राष्ट्र की उन्नति होगी। उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फूले को शिक्षित कर एक शिक्षिका बनाया, ताकि वे महिलाओं को शिक्षित कर सकें।
एक अन्य कार्यक्रम खरखौदा में महात्मा ज्योतिबा फुले समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। शहर के रोहतक मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। हवन किया गया व महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके प्रसाद वितरित किया गया। सैनी सभा के प्रधान श्याम पाल सैनी ने कहा कि जिस तरह महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपने समय में समाज को शिक्षित करने का काम किया है, उससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिला है। इस अवसर पर हीरा लाल, जिले सिंह, मदन सैनी, विजेंद्र सैनी, दिलीप सिंह सैनी, रिंकू सैनी, जगदीश सैनी, सीताराम सैनी, जोगिंद्र, राजकुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।