फतेहाबाद: बैजलपुर की बेटी ज्योति का राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा महिला हॉकी टीम में हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बैजलपुर की बेटी ज्योति का राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा महिला हॉकी टीम में हुआ चयन


फतेहाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव बैजलपुर की सीनियर हॉकी खिलाड़ी ज्योति बिढ़ासरा का हरियाणा महिला हॉकी की टीम में चयन हुआ है। वह गोवा के मडगांव में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए टीम के साथ अभ्यास कर रही है।

ज्योति बिढ़ासरा का हरियाणा टीम में सिलेक्शन होने पर जिला खेल अधिकारी राजबाला, महिला हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लों, बैजलपुर हॉकी कोच रणसिंह ओला, सरपंच हेमंत बैजलपुरिया ने सीनियर हॉकी खिलाड़ी ज्योति बिढ़ासरा को बधाई दी। रण सिंह कोच ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया था। 9 नवंबर तक चलने वाले इस खेल मेले में 28 स्थलों पर 43 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि ज्योति बिढ़ासरा ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में भी हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सीनियर नेशनल व नेशनल खेल में गोल्ड मेडल जीता था।

बैजलपुर हॉकी सेंटर की दो खिलाड़ी ज्योति बिढ़ासरा व सुमिता नैन नेशनल खेल के कैंप में अभ्यासरत थी, मगर राष्ट्रीय खेलों में ज्योति बिढ़ासरा का ही चयन हुआ है। हरियाणा महिला हॉकी टीम की कैप्टन सविता पूनिया और जिम्मेदारी मिली हुई है, जबकि ज्योति बिढ़ासरा फॉरवर्ड खेलेगी। बैजलपुरवासी राष्ट्रीय खेलों में महिला हॉकी टीम के गोल्ड जीतने पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। बैजलपुर गांव में 200 से अधिक लडक़े व लड़कियां हॉकी खेल में नियमित रूप से सुबह-शाम अभ्यास करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story