सोनीपत: जस्टिस टीपीएस मान ने डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमिशन भवन की रखी आधारशिला
-किराये के भवन में स्थानांतरित किये गये डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमिशन भवन का शुभारंभ किया
-जस्टिस टीपीएस मान ने न्यायालय परिसर का दौरा कर कोर्ट में केस सुनवाई का किया निरीक्षण
-जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मांगों व समस्याओं की ली जानकारी
सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा स्टेट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमीशन के प्रेजीडेंट जस्टिस टीपीएस मान ने आपदा प्रबंधन भवन के निकट प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमीशन भवन की सोमवार को आधारशिला रखी। जस्टिस मान ने भवन का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाने के लिए निर्देश दिए हैं।
डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमिशन भवन का शिलान्यास करने से पहले जस्टिस टीपीएस मान ने इंडियन कॉलोनी स्थित बीएस टावर में किराये के भवन में स्थानांतरित किये गये डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमिशन भवन का शुभारंभ किया। इसके बाद वे शिलान्यास के लिए पहुंचे। उन्होंने जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया, जिसके तहत उन्होंने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रवीण कुमार की अदालत में केस की सुनवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल जज से केस के संदर्भ में पूछताछ की।
जस्टिस टीपीएस मान ने अधिवक्ताओं के चैंबरों का जायजा लिया। परिसर का दौरा करते हुए वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल की अदालत में गए। उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उनकी मांगों व समस्याओं की जानकारी ली। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने विशेष रूप से नये चैम्बर तथा शैड निर्माण की आवश्यकता बताई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्पूट्स रिडे्रसल कमिशन के अध्यक्ष एडीजे विजय सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, कमिशन सदस्य डा. श्यामलाल व दीपा जैन, एक्सईएन पंकज गौड़, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।