यमुनानगर: पेपर लीक जैसी कोई घटना नही हुई, केवल अफवाह है: कंवर पाल

यमुनानगर: पेपर लीक जैसी कोई घटना नही हुई, केवल अफवाह है: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: पेपर लीक जैसी कोई घटना नही हुई, केवल अफवाह है: कंवर पाल














यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में जिला नूंह तावडू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में दसवीं कक्षा के पेपर में नकल मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बुधवार को इस मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से इस विषय की फोन पर जानकारी ली।

इस विषय पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार इसको लेकर पूरी सख्त है। हरियाणा में अब नकल के मामले लगभग समाप्त हैं। एक विषय अभी संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार की शरारत की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विषय में वहां के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से भी बात की है, ताकि इस प्रकार का कुछ न हो। वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नूंह में ही होंगे।

वहीं, उन्होंने बताया की नकल रोकने के लिए परीक्षा पत्रों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। अगर उसको कोई स्कैन करता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा और उस पर तुरंत कारवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नही हैं, यह केवल एक अफवाह है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story