फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी को करना पड़ा विरोध का सामना
सभा छोडक़र जाने लगे लोग, मूलचंद शर्मा ने मंच से खाई गंगा-यमुना की कसम
फरीदाबाद, 24 सितंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को अपने चुनावी प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व दो बार विधायक रह चुके हैं। तीसरी बार फिर से पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। जब वह चुनावी प्रचार करने बल्लभगढ़ में पहुंचे तो लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया। साथ ही लोगों की भीड़ भी तितर-बितर होने लगी।
इस पर उन्होंने मंच से कसम खाते हुए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। ये मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में पडऩे वाले सेक्टर 22 का है, जहां पर सोमवार को देर शाम भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा चुनावी प्रचार के तहत एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उनके आते ही वहां पर लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और लोगों ने मूलचंद शर्मा को घेरते हुए सवाल पूछने लगे। लोगों ने कहा कि वह 10 साल से विधायक और सरकार में मंत्री रहे। लेकिन उसके बाद भी उनके इलाके में न तो पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ और ना ही सीवर जाम से लोगों को निजात मिल पाई है। इसी दौरान लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और वहां बैठे लोग मूलचंद शर्मा के आने के बाद जनसभा छोडक़र जाने लगे। जैसे तैसे मूलचंद शर्मा के समर्थकों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी काफी देर तक शोर-शराबा होता रहा। अपना विरोध होता देख भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कसम खाई। उन्होंने कहा कि वह इस बार गंगा यमुना की कसम खाते हैं, वह ब्राह्मण परिवार से हैं इस बार जीतने के बाद पीने के पानी की समस्या और सीवर ओवरफ्लो से लोगों को निजात दिलाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।