सोनीपत: जरनल ऑब्जर्वर ने 50 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
सोनीपत, 17 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर जरनल ऑब्जर्वर
तपश रॉय ने मंगलवार को 31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में शहर में स्थित 50 से ज्यादा
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदाताओं व पोलिंग अधिकारियों को दी जाने वाली आवश्यक
सुविधाएं की जांच की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं को सहायता और सुविधा के
लिए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि वे मतदान के
दिन अपना वोट डाल सकें, इसके अलावा मतदान कर्मियों को उनके निर्वहन के लिए सक्षम ढांचा
प्रदान किया जाए।
जरनल ऑब्जर्वर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार
वृद्ध और विकलांग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा के लिए मतदान केंद्र किसी भवन के
भूतल पर स्थापित किए गए है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए। वृद्घ और विकलांग
मतदाताओं के लिए रैंप और व्हील चेयर की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र
पर पेयजल की व्यवस्था अलावा मतदान दलों और मतदान एजेंट के लिए मतदान केंद्र के अंदर
फर्नीचर जैसे टेबल, कुर्सियां और बेंच आदि की उचित व्यवस्थाएं की जाएं। विकलांग, गर्भवती
या वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त कुर्सियां,बेंच हों। पर्याप्त रोशनी की
व्यवस्था करवाएं। निर्वाचन कानूनगो कृष्ण हुड्डा, लक्ष्मी नारायण सहित संबंधित सभी
अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।