फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर जेजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार : अनूप धानक

फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर जेजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार : अनूप धानक
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर जेजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार : अनूप धानक


फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं। पार्टी की 3 मार्च को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। वे शनिवार को फतेहाबाद के भूना रोड स्थित किसान विश्राम गृह में पार्टी पाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जेजेपी के जिला प्रधान रविन्द्र बैनीवाल ने की।

बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलड़िया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनूप धानक ने कहा कि लोकसभा चुनावों की कभी भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ चुनावों की तैयारियों में जुट जाए। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करें। जिस भी कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाती है, वह पूरी ईमानदारी से उसका पालन करें। कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की बदौलत ही आज जेजेपी मजबूती के साथ लोगों के बीच खड़ी है।

जेजेपी के जिला प्रवक्ता दिनेश बंसल ने बताया कि बैठक में हलका प्रधान सुभाष गोरछिया, रतिया हलका प्रधान राकेश सिहाग, युवा जिलाध्यक्ष मोहित खिचड़, महिला नेत्री कैलाशो देवी, संदीप समैण, एमिनेट पर्सन सीएम विंडो कुलदीप सिगड़, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि गढ़वाल, किसान सेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साधुराम गोरखपुर, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह चौबारा के अलावा सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता तथा सभी हल्कों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story