शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला समर्थकों समेत कांग्रेस में शामिल
चंडीगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। साढ़े चार साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता में रही जननायक जनता पार्टी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। काला के अलावा खरखौदा हलके से 2014 चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे कुलदीप काकराण, पूर्व सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई ने भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की।
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की मौजूदगी में बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई।
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पार्टी में आए सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यहां उचित मान-सम्मान दिलाया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि तमाम नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। यह फैसला आने वाले चुनाव में रंग लाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा।
चौधरी उदयभान ने कहा कि 2 साल के भीतर भाजपा और जेजेपी जैसे दलों से 45 विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। अब जनता 1 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि भाजपा को हराकर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।