जेजेपी नेताओं ने जननायक चौ. देवीलाल को पुण्यतिथि पर किया नमन

जेजेपी नेताओं ने जननायक चौ. देवीलाल को पुण्यतिथि पर किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
जेजेपी नेताओं ने जननायक चौ. देवीलाल को पुण्यतिथि पर किया नमन


फतेहाबाद, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री, जननायक स्व. चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी।

हरियाणा निर्माता, युग पुरूष एवं किसानों के मसीहा स्व. देवीलाल को नमन करते हुए जेजेपी नेताओं ने कहा कि ऐसे युगपुरुष को पूरा देश सदियों तक याद रखेगा।

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा व फतेहाबाद जिलाध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल एक क्षेत्र, प्रांत, जाति, वर्ग या समाज के प्रणेता ही नहीं थे।

वह सच्चे अर्थों में पूरे समाज के मार्ग दर्शक रहे। आज भी उन्हें पूरा देश याद करता है। वे एक मात्र ऐसे जन नेता रहे हैं जिन्होंने देश के कानून में बदलाव करते हुए किसान हित में अनेक सख्त कानून बनाए थे। जब भी उन्होंने सत्ता में आकर कोई काम किया तो उसमें किसानों के हित सर्वोपरि माने।

वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, ट्रेक्टर को करमुक्त करवाना, हर खेत को पानी व हर घर को किसी न किसी तरह की मदद उनके यादगार कार्यों की सूचि में शामिल है। जेजेपी नेताओं ने कहा कि बुढापा पेंशन, गरीब किसानों और मजदूरों की कर्जा माफी का वायदा 48 घंटे में पूरा कर गड्ड-मड्ड स्व. देवीलाल ने साबित किया कि जनहित के कार्यों के लिए समय नहीं, उन जैसी दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए।

‘लोकराज लोकलाज’ से चलाने वाले जननायक चौ. देवीलाल के लिए सत्ता जनसेवा का जरिया थी। उन्होंने कहा कि जेजेपी नेता एवं प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उन्हीं के कदम चिन्हों पर आगे बढ़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story