सिरसा: पार्किंग व ट्रैफिक समस्या पर जजपा नेता दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पार्किंग व ट्रैफिक समस्या पर जजपा नेता दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र


सिरसा, 28 अप्रैल (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोमवार को डबवाली शहर में पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने मांग की है कि न्यू बस वर्कशॉप के पीछे स्थित बंद पड़ी पार्किंग को तुरंत चालू करवाया जाए और नागरिकों के लिए पार्किंग सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जाए। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि पार्किंग स्थल के बंद होने से क्षेत्र में अवैध पार्किंग और यातायात जाम जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।

स्थानीय दुकानदार और आमजन 26 अप्रैल से इस मुद्दे को लेकर धरना दे रहे हैं। उन्होंने धरनारत दुकानदारों को समर्थन देने हुए उनकी मांग को जायज बताया। उन्होंने नगरपरिषद डबवाली को प्रस्ताव पारित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने और शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु अन्य ठोस कदम उठाने की भी मांग की है। दिग्विजय ने सरकार से अपील की है कि जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story