जींद : इंडिया गठबंधन पर बढ़ रहा है देश के मतदाताओं का विश्वास: अनुराग ढांडा
जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। रजवाहा रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा गुरुवार को पहुंचे। यहां पत्रकार वार्ता में ढांडा ने कहा कि एनडीए गठबंधन का ग्रॉफ निरंतर कम होता जा रहा है। इस बार इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और अपनी जीत दर्ज करेगा।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोगों को दिलों तक बहुत तेजी से पहुंच गया। निरंतर इंडिया गठबंधन के साथ मतदाताओं का विश्वास जुड़ रहा है। भाजपा नेता आज बौखला चुके हैं। ढांडा ने कहा कि जेजेपी वालों को उम्मीदवार नहीं मिल रहे। एक हजार घरों का दरवाजा खटखटाने के बाद एक उम्मीदवार चुनाव लडऩे के लिए मिल रहा है और वह भी वह मिल रहे हैं जिनको निर्दलीय चुनाव लडऩा था। इनका राजनीतिक भविष्य हरियाणा के अंदर खत्म हो चुका है। जेजेपी, इनेलो का राजनीतिक भविष्य खत्म हो चुका है। इस परिवार ने हरियाणा को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि अब आपका वक्त चला गया है अब इंडिया गठबंधन का वक्त आ गया है। इस मौके पर वीरेंद्र प्रधान, लाभ सिंह काब्रच्छा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।